आईएसटी :20:46:35 शुक्रवार, मई 23, 2025

अपने कार्यों के निर्वहन के लिए तय मानदंड

प्रिंट   Download as PDF

वित्‍त वर्ष आरंभ होने से पूर्व एमएमटीसी अपने प्रशासनिक मंत्रालय के साथ जो कि वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय का विभाग है, एक समझौता ज्ञापन द्वारा हस्‍ताक्षर करती है। इस समझौता ज्ञापन में कंपनी द्वारा पूरा किए जाने वाले निष्‍पादन लक्ष्‍य तथा उन लक्ष्‍यों की प्राप्ति में सरकार से वांछित सहयोग का उल्‍लेख किया जाता है। समझौता ज्ञापन में रखे गए मानदंडों के आधार पर वर्ष के अंत में कंपनी के सर्वांगीण निष्‍पादन का मूल्‍यांकन किया जाता है। 

एमएमटीसी अपने दैनिक क्रियाकलापों में अपने दीर्घकालिक कारपोरेट उद्येश्‍यों की प्राप्ति के लिए संघर्षरत रहती है। इसमें आधारभूत उद्येश्‍य स्‍टेकधारकों के संतुष्टि स्‍तर में बढ़ोतरी है। इसमें आपूर्तिकर्ता ग्राहक, शेयरधारक कर्मचारी तथा सरकार सभी हो सकते हैं।


आगंतुक संख्या : 0050157866
अंतिम नवीनीकरण 23-05-2025