आईएसटी :07:00:55

प्रिंट   Download as PDF

एमएमटीसी ने वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में दीपम द्वारा की गई दो चरणों की नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से जेवी कंपनी, नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (एनआईएनएल) में अपनी 49.78% की इक्विटी हिस्सेदारी का विनिवेश किया है। यह प्रक्रिया 4 जुलाई, 2022 को पूरी हो गई और और प्रबंधन नियंत्रण टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TSLP) द्वारा ले लिया गया है।


आगंतुक संख्या : 0044559485
अंतिम नवीनीकरण 06-09-2024