आईएसटी :07:09:10

प्रिंट   Download as PDF

यह वेबसाइट एनआईसी – एमएमटीसी द्वारा डिजाइन, विकसित तथा होस्‍ट की गई है। इस वेबसाइट की सामग्री एमएमटीसी के विभिन्‍न प्रभागों द्वारा प्रकाशित, मैनेज तथा मेनटेन की जाती है।

यद्यपि इस वेबसाइट की सामग्री को ठीक ठाक तथा अद्यतन बनाने का भरसक प्रयास रहा है तथापि इसकी सामग्री को वैधानिक स्‍टेटमेंट अथवा किसी भी कानूनी उपयोग की ना समझा जाए। किसी भी प्रकार की विसंगति या संदेह होने पर उपयोग करने वालों को यह सलाह दी जाती है कि वे इसे एमएमटीसी तथा दूसरे स्‍त्रोतों के साथ वेरीफाई/चैक करके उपयुक्‍त व्‍यवसायी सलाह ले लें।

एमएमटीसी किसी भी परिस्थिति में किसी भी प्रकार की हानि या नुकसान जिसमें लिमिटेशन के बिना, परोक्ष अथवा परिणामात्‍मक हानि या नुकसान अथवा उपयोग के कारण होने वाले किसी भी खर्च, हानि या नुकसान शमिल है,े के लिए उत्‍तरदायी नहीं होगी।

ये शर्ते भारतीय कानून के अंतर्गत समझी तथा लागू होंगी। इन शर्तो के लागू होने से उत्‍पन्‍न हुआ किसी भी प्रकार का विवाद भारतीय कानून की न्‍यायिक प्रक्रिया में आने वाले न्‍यायालयों के अधिकार क्षेत्र में आएगा। इस वेबसाइट पर दी गई सूचना में गैर सरकारी निजी संगठनों द्वारा बनाए गए हाइपर लिंकस या पोइन्‍टर्स भी शामिल हो सकते हैं। एमएमटीसी पोर्टल में ये हाइपरलिंक्‍स तथा पोइन्‍टर्स केवल आपकी सूचना तथा सुविधा के लिए दिए जा रहे हैं। जब भी आप किसी बाहरी वेबसाईट के लिंक का चयन करते हैं तो आप एमएमटीसी पोर्टल/वेबसाइट को छोड़ देते हैं तथा बाहरी वेबसाइट के मालिक/प्रयोजक की गोपनीयता तथा सुरक्षा नीतियों के अधीन हो जाते हैं।

एमएमटीसी पोर्टल ऐसे लिंक पेजों की हमेशा उपलब्‍धता की गारंटी नहीं देता।


आगंतुक संख्या : 0044559879
अंतिम नवीनीकरण 06-09-2024