आईएसटी :08:20:30

प्रिंट   Download as PDF

यह वेबसाइट एमएमटीसी लिमिटेड के लिए नेशनल इनफार्मेशन सेंटर द्वारा विकसित और प्रदर्शित किया गया है और इस वेबसाइट की विषयवस्‍तु एमएमटीसी द्वारा दी गई है।

इस वेबसाइट में शामिल की गई सूचना पूर्णत: एमएमटीसी के विषय में इच्‍छुक पार्टियों को जानकारी प्रदान करने के उद्येश्‍य से तैयार की गई है और किसी प्रकार से एमएमटीसी लिमिटेड के लिए बंधन नहीं है। वेबसाइट एमएमटीसी द्वारा अच्‍छी भावना से संग्रहीत की गई है, परंतु इसमें शामिल की गई जानकारी की पूर्णता अथवा शुद्धता (स्‍पष्‍ट अथवा अस्‍पष्‍ट) के विषय में प्रतिनिधित्‍व नहीं किया जाता है, अथवा वारंटी दी जाती है। अत: आप से निवेदन है कि कोई काम करने से पहले एमएमटीसी लिमिटेड के कार्यालय में संपर्क कर इस सूचना का सत्‍यापन करें। इस वेबसाइट को खोलने से आप सहमत हैं कि एमएमटीसी प्रत्‍यक्ष अथवा अप्रत्‍यक्ष हानि के लिए किसी प्रकार उत्‍तरदायी नहीं होगी जो इस सूचना के उपयोग या वेबसाइट में शामिल सामग्री के कारण होती है। इस वेबसाइट में शामिल की गई सामग्री का कापीराइट एमएमटीसी लिमिटेड के स्‍वामित्‍व में है और पूर्णत: एमएमटीसी के साथ है। इस वेबसाइट को खोलने का अर्थ इसे पुनर्निमित करने का लाइसेंस नहीं है और अथवा यह सूचना बांटी जाए और बिना एमएमटीसी लिमिटेड की पूर्व स्‍वीकृति इस प्रकार कोई कार्य करने की अनुमति नहीं है।

यद्यपि इस वेबसाइट पर सभी विषयवस्‍तु को शुद्ध और आसान रखने का पूरा प्रयास किया गया है परंतु इसे काननी अभिकथन नहीं मानना चाहिए अथवा कानूनी उद्येश्‍य के लिए उपयोग करना चाहिए । इस वेबसाइट की विषयवस्‍तु के संबंध में सभी पूछताछ को भेजा जाये

वेब  इनफार्मेशन मैनेजर,
एमएमटीसी लिमिटेड, स्‍कोप काम्‍पलेक्‍स
नई दिल्‍ली – 110003

आगंतुक संख्या : 0044563610
अंतिम नवीनीकरण 06-09-2024